महाराजगंज, मई 23 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सीएमओ कार्यालय सभागार में अर्बन आयुष्मान आरोग्य मंदिरों की समीक्षा बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता डिप्टी सीएमओ डॉ. केपी सिंह व अर्बन मंडल कोऑर्डिनेटर डॉ. प्रीति सिंह ने की। इस बैठक में विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में डिप्टी सीएमओ डॉ. केपी सिंह में ई -कवच पोर्टल पर कम फीडिंग को लेकर सभी संबंधित स्टाफ को चेतावनी दी। उन्हें 10 दिनों के भीतर सुधार के निर्देश दिया। डॉ. प्रीति सिंह ने स्पष्ट किया कि 30 वर्ष से ऊपर के सभी व्यक्तियों की एनसीडी स्क्रीनिंग एएनएम व आशा कार्यकर्ती द्वारा की जानी चाहिए। जिसके बाद संबंधित मेडिकल ऑफिसर द्वारा ओपीडी में विस्तृत जांच की जाएगी। डिप्टी सीएमओ ने सभी गर्भवती महिलाओं की शत-प्रतिशत जांच सुनिश्चित करने के निर्देश दी। अर्बन पीएचसी इं...