मैनपुरी, दिसम्बर 21 -- भोगांव। सीएमओ डा. आरसी गुप्ता ने अर्बन चिकित्सालय का रविवार को औचक निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश जारी किए। उन्होंने अभिलेखों का निरीक्षण कर प्रसूताओं का समय से टीकाकरण करने, निःशुल्क दवाएं और अन्य स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। अस्पताल पहुंचकर उन्होंने ओपीडी बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर दिया। प्रसूति गृह का निरीक्षण करते हुए डॉ. पंकज यादव को प्रकाश व्यवस्था सुधारने और किसी भी समस्या की तुरंत जानकारी देने को कहा। डॉ. अनुज कुमार को दवाओं के स्टॉक बनाए रखने और फार्मासिस्ट विवेक यादव को पर्याप्त दवाएं वितरण करने एवं साफ-सफाई व्यवस्था पर ध्यान देने को कहा गया। इस मौके पर डॉ. अनिल कुमार वर्मा, धर्मेंद्र कुमार, विवेक यादव, विवेक पाल, सोनी गौतम, सीमा सिंह और राजीव कुमार आदि मौजूद रहे। फोटो-18- रविवार को भोगा...