काशीपुर, अक्टूबर 21 -- काशीपुर, संवाददाता। वर्ष 2014 में हुए अर्पित हत्याकांड के मामले में उनकी पत्नी और मां ने मुख्यमंत्री से इस मामले की सीबीआई जांच की मांग की है। उन्होंने पुलिस पर हीलाहवाली करने का आरोप भी लगाया है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में उन्होंने एक उद्योगपति और उसके साथियों पर हत्या कराने समेत कई गंभीर आरोप लगाए हैं। रामनगर रोड, चामुंडा विहार कॉलोनी निवासी राइस मिलर अर्पित अग्रवाल की 17 जून 2014 की रात कुछ दबंगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। वह उस समय बाजपुर रोड से घर अकेले लौट रहे थे। परिजनों ने उस समय भी सीबीआई जांच की मांग की थी। सरकार ने तब एसआईटी से जांच कराई थी। एसआईटी की रिपोर्ट आने के बाद यह मामला फाइल में कैद होकर रह गया। इसके बाद परिजनों ने कांग्रेस सरकार के दौरान मुख्यमंत्री रहे हरीश रावत से सीबीआई जांच की मांग ...