कानपुर, अप्रैल 15 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन (केसीए) से मान्यता प्राप्त कपिल कोचिंग सेंटर की ओर से चल रहे रोवर्स कप में दो मुकाबले खेले गए। पहले मैच में आनंदेश्वर इलेवन ने एसआर स्पोर्ट्स इलेवन को सात विकेट से पराजित किया। दूसरे मैच में अर्पित राय के 192 रन की शतकीय पारी की बदौलत सरजू प्रसाद इलेवन ने मेक माई ट्रिप को 169 रन से पराजित किया। रोवर्स मैदान पर खेले गए पहले मैच में एसआर स्पोर्ट्स इलेवन ने 23.5 ओवर में 152 रन बनाए। टीम की ओर से आयुष्मान ने 52 रन बनाए। गेंदबाजी में विराट ने तीन खिलाड़ियों को आउट किया। जवाब में खेलने उतरी आनंदेश्वर इलेवन ने 24.3 ओवर में तीन विकेट पर 155 रन बनाकर मैच जीता। टीम की ओर से मो. शयान ने 67 रन बनाए। गेंदबाजी में दिनेश व शिवा को एक-एक सफलता मिली। मो. शयान को मैन ऑफ द मैच का पुरस्का...