बोकारो, अक्टूबर 13 -- करगली, प्रतिनिधि। अर्पिता महिला मंडल अध्यक्षा प्रीति सिंह एवं निदेशक मंडल की समस्त टीम के निर्देशन में सीसीएल बीएंडके महिला समिति द्वारा रविवार को स्थानीय दीया विक्रेता मीना देवी को उनके स्वयं के इस्तेमाल के लिए मोबाइल और साड़ी का उपहार देकर सम्मानित किया। मीना देवी के पति बहुत पहले गुजर गए हैं एवं उनके दो पुत्र शारीरिक दिव्यांगता से ग्रसित हैं। सभी सदस्यों ने उनसे दीया खरीदा। श्वेता कुमारी ने दिवाली के अवसर पर दीयों का वितरण किए जाने को एक महत्वपूर्ण कदम बताया और कहा कि इसका मुख्य उद्देश्य समाज के अंतिम पायदान पर खड़े उन लोगों के घरों में विकास की रौशनी पहुंचानी है जहां आज तक वह नहीं पहुंच पाई है। चाइनीज लाइटों का पूर्णत: बहिष्कार करने की अपील करते हुए कहा कि इससे मिट्टी के दीयों को बनाने वाले कुम्हार भाइयों के लिए ...