नई दिल्ली, अगस्त 5 -- सलमान खान की बहन अर्पिता के बर्थे की कई तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हैं। एक क्लिप में उनके हाथ में छोटा सा बैग है जिसकी कीमत सुनकर जानकर कई लोग हैरान है। अर्पिता का यह वीडियो उनके रेस्ट्रॉन्ट मर्सी का है, जहां उनकी बर्थडे पार्टी हुई थी। बताया जा रहा है कि अर्पिता ने जो छोटा सा बैग कैरी किया है उसकी कीमत 72 लाख रुपये से ज्यादा है।अर्पिता के बैग पर सबकी नजर आयुष शर्मा की पत्नी अर्पिता लग्जरी लाइफ जीती हैं। अब उनके बर्थडे की झलकियां सुर्खियों में हैं। अर्पिता वाइट आउटफिट में थीं। उन्होंने हाथ में ब्लैक कलर का छोटा सा बैग ले रखा था। Theclosetdiariess के मुताबिक अर्पिता खान के इस बैक की कीमत 72,56,997 रुपये है। यह बैग लग्जरी बैग बनाने वाले ब्रैंड Hermes का है। इतना ही नहीं कुछ लोगों का ध्यान अर्पिता के नेकलेस...