शाहजहांपुर, मई 1 -- शाहजहांपुर,संवाददाता। सीआईएससीई के इण्टरमीडिएट का परीक्षाफल भी घोषित किया गया, जोकि शत प्रतिशत रहा। होली एंजिल्स व जॉन नेव सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पंजीकृत 177 छात्र-छात्राओं का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा। परीक्षा परिणाम देखने के लिए बच्चों में सुबह से उत्सुकता देखने को मिली। लैपटाप व मोबाइल फोन पर स्कूलों में बच्चों ने अपना रोल नंबर डालकर रिजल्ट चेक किया। इंटरमीडिएट में होली एंजिल्स की अर्पिता दीक्षित 90.75 फीसदी अंकों के साथ जिला टॉपर रहीं। अदया यादव 90.50 प्रतिशत अंकों के साथ जिले में दूसरे स्थान पर रहीं। जॉन नेव के भव्य बंसल 88 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरे नंबर पर रहे। इसी तरह जॉन नेव के ही आशुतोष अग्निहोत्री 87.25 प्रतिशत अंकों के साथ चौथे, होली एंजिल्स की जह्नावी तिवारी 86.75 अंकों के साथ पांचवें, होली एंजिल्स की ही कृ...