जमशेदपुर, जून 22 -- समाजसेवा में अग्रणी भूमिका निभा रही अर्पण संस्था के द्वारा इस वर्ष भी एक भव्य महा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर जमशेदपुर के प्रमुख ब्लड बैंक में आयोजित किया गया, जिसमें समाज के विभिन्न वर्गों से लोग भारी संख्या में रक्तदान करने पहुंचे। इस अवसर पर शिविर का उद्घाटन पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के कर-कमलों द्वारा किया गया।इस बार के महा रक्तदान शिविर में 1500 यूनिट रक्त संग्रह का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। यह लक्ष्य सिर्फ एक आंकड़ा नहीं, बल्कि ज़रूरतमंद मरीजों के जीवन को बचाने की दिशा में एक मजबूत प्रयास है। अर्पण संस्था पिछले 10 वर्षों से निरंतर यह शिविर आयोजित करती आ रही है और हर वर्ष इसके माध्यम से सैकड़ों लोगों को जीवनदान मिलता है।युवाओं, महिलाओं और विभिन्न सामाजिक संगठनों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।...