भागलपुर, अक्टूबर 8 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। गृह मंत्रालय ने भागलपुर में शांतिपूर्वक विधानसभा चुनाव कराने के लिए अर्धसैनिक बलों की टुकड़ियों को भेजना शुरु कर दिया है। अब तक सीएपीएफ की 10 कंपनी भागलपुर पहुंच चुकी है। चार अन्य कंपनियां दो दिन बाद भागलपुर पहुंचेगी। इन अर्धसैनिक बलों को सीमा क्षेत्र और अतिसंवेदनशील बूथों के पास तैनात किया जा सकेगा। ताकि भयमुक्त वातावरण में मतदाता अपने मताधिकारी का उपयोग कर सकेंगे। यह जानकारी मंगलवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक हृदय कांत की संयुक्त अध्यक्षता में हुई निर्वाची पदाधिकारियों की बैठक में दी गई। समीक्षा भवन में हुई बैठक में डीएम ने सभी सातों विधानसभा के सभी निर्वाची पदाधिकारी, तीनों अनुमंडल पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सभी प्र...