गाज़ियाबाद, नवम्बर 1 -- गाजियाबाद। डासना स्थित गुरुकुल द स्कूल में आयोजित घुड़सवारी प्रतियोगिता द पेंटा ग्रैंड में शनिवार को पुलिस, अर्धसैनिक बलों एवं भारतीय नौसेना की टीमों ने शानदार घुड़सवारी कर कौशल का प्रदर्शन किया। इस रोमांचक खेल को देखने मुख्य अतिथि कतर इक्वेस्ट्रियन फेडरेशन के सचिव जनरल शेख अहमद बिन नूह अल थानी और विशिष्ट अतिथि भारत में कतर के राजदूत मोहम्मद हसन जे. अल जबीर ने शिरकत की। प्रतियोगिता का आयोजन इक्वेस्ट्रियन फेडरेशन ऑफ इंडिया एवं उत्तर प्रदेश स्टेट इक्वेस्ट्रियन एसोसिएशन की ओर से किया जा रहा है। 12 दिवसीय इस प्रतियोगिता में हर दिन अलग-अलग कैटेगरी की प्रतियोगिताएं होंगी, जिसमें देश भर के नामी घुड़सवार भाग ले रहे हैं। शनिवार को सशस्त्र बलों, पुलिस, अर्धसैनिक बलों एवं प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों की टीमों ने शानदार घुड़सवारी...