सासाराम, सितम्बर 16 -- सासाराम, हिन्दुस्तान संवाददाता। समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी उदिता सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से आगामी बिहार विधान सभा चुनाव 2025 के अवसर पर गठित कोषांगों के सभी वरीय पदाधिकारी एवं नोडल पदाधिकारियों एवं सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों के साथ तैयारियों-कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने चुनाव कार्य में आने वाले अर्धसैनिक बलों को आवासन, पेयजल, बिजली समेत अन्य मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया। ताकि किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो। सासाराम अनुमंडल पदाधिकारी आशुतोष रंजन के द्वारा बताया गया कि सभी कोषांगों का गठन किया जा चुका है। डिस्पैच सेंटर का जांच किया जा चुका है। उससे संबंधित समस्याओं का निदान भी कर लिया गया है। इसके अतिरिक्त उन्हें यह ...