हाजीपुर, अक्टूबर 13 -- हाजीपुर। निज संवाददाता विधान सभा चुनाव को लेकर जिले के पटेढ़ी-बेलसर अंचल इलाके में फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस ने देसी शराब बरामद की है। इस अभियान का नेतृत्व एसएचओ पटेढ़ी-बेलसर,आईटीबीपी जवानों के साथ संयुक्त रूप से कर रहे थे। उनके साथ श्वानदस्ता,ड्रोन टीम भी चल रही थी। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इस इस अभियान के तहत लगभग 5000 लीटर देसी शराब बरामद की गई। बरामदगी स्थल पर विनिष्टीकरण करा दिया गया। हाजीपुर-01-पटेढ़ी बेलसर प्रखंड के गांव में अर्धसैनिक बलों के द्वारा देसी शराब का विनिष्टकीकरण करते हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...