पटना, मई 20 -- राजद के राज्यसभा सांसद प्रो. मनोज कुमार झा ने अर्धसैनिक बलों के जवानों को शहीद का दर्जा देने की मांग की है। मंगलवार को प्रदेश राजद कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में राजद सांसद ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने गृह मंत्री अमित शाह को इस बाबत पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि जो सुविधाएं भारतीय सेना के जवानों को मिलती है, वही अर्धसैनिक बलों को भी मिले। कई बार युद्धजनित जख्मों के कारण तत्काल मौत नहीं होती है। उनको भी शहीद का दर्जा दिया जाना चाहिए। नेशनल वॉर मेमोरियल में भी अर्धसैनिक बलों के शहीदों का नाम दर्ज हो। उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार में भ्रष्टाचार संस्थागत रूप ले चुका है। बिहार के चूहे कभी पुल गिराते हैं, कभी बांध गिरा देते हैं तो कभी शराब पी जाते है, मानो वे डायनासोर हों। ऑपरेशन सिंदूर के बीच भाजपा की ओर से राज...