हाजीपुर, अक्टूबर 11 -- हाजीपुर । हिंदुस्तान प्रतिनिधि जिले में शांतिपूर्ण विधानसभा चुनाव कराने को लेकर निर्वाचन आयोग ने पूरी तैयारी कर ली है। इसको लेकर जिले में अब तक 16 कंपनियों के अर्धसैनिक बल आ चुके हैं। अलग-अलग थाना क्षेत्रों में उनकी पोस्टिंग भी कर दी गई है। शांतिपूर्ण चुनाव कराने को लेकर इंडो-तिब्बतन बॉर्डर पुलिस (आईटीबीपी की 12 कंपनी), सेंट्रल रिर्जव पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ की दो कंपनी) एवं केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ की दो कंपनियां) वैशाली जिले में आ चुकी है। जिले में इसके अतिरिक्त और भी अर्धसैनिक बल की आवश्यकता को लेकर आने वाले दो-तीन दिनों में 17 कंपनियां और आएंगी। इसमें विभिन्न कंपनियों के कमांडेंट भी शामिल हैं। जिले में जब से सुरक्षा बलों के जवान आए हैं तब से वे सभी क्षेत्रों में लगातार फ्लैग मार्च कर रहे हैं। हेड क्व...