हल्द्वानी, दिसम्बर 4 -- हल्द्वानी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को उत्तराखंड में अर्धसैनिक बलों के जवानों एवं उनके परिवारों के लिए अहम घोषणाएं कीं। धामी ने कहा कि पूर्व अर्द्धसैनिक एवं अर्द्धसैनिक की वीर नारी, जिसके पास स्वयं की कोई अचल संपत्ति नहीं है उन्हें राज्य में एक बार अचल संपत्ति क्रय करने पर रजिस्ट्री के स्टाम्प शुल्क में 25 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। मुख्यमंत्री धामी काठगोदाम स्थित सीआरपीएफ के समूह केंद्र में हुए पूर्व अर्धसैनिक बल सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि भविष्य में प्रेजिडेंट पुलिस मेडल-गैलेन्ट्री अवार्ड वीरता पदक से अलंकृत होने वाले अर्धसैनिक को एकमुश्त पांच लाख रुपये की अनुदान राशि दी जाएगी। उत्तराखंड राज्य अर्धसैनिक बल कल्याण परिषद को क्रियाशील किया जाएगा। उन्होंने ...