सोनभद्र, जुलाई 27 -- बभनी। स्थानीय थाना क्षेत्र के फरीपान गांव में रविवार को अर्धविक्षिप्त महिला का शव बाउली में उतराया मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भिजवा दिया। थाना क्षेत्र के फरीपान गांव निवासी 50 वर्षीय राम कुंवर पुत्री स्व. हरख लाल गोंड़ का शव घर से 250 मीटर दूर स्थित बाउली में उतराया मिला। परिजनों के अनुसार महिला अर्धविक्षिप्त थी और अक्सर वह गांव में भटकती रहती थी। शनिवार की दोपहर वह घर से निकली थी, लेकिन वापस नहीं आयी। परिजनों ने तलाश की, लेकिन पता नहीं चल सका। रविवार की दोपहर सूचना मिली की किसी का शव बाउली में उतराया मिला। ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकाला गया। मौके पर पहुंचे उपनिरीक्षक तेज बहादुर सिंह ने बताया कि महिला मानसिक रूप स...