मिर्जापुर, दिसम्बर 13 -- मिर्जापुर,संवाददाता। परिषदीय विद्यालयों की चल रही अधर्वार्षिक परीक्षा के तीसरा दिन प्रथम पाली में कक्षा दो की हिन्दी,तीन व चार सामाजिक विषय,गणित,छह से 8वीं की गणित और दूसरी पाली में कला,संगीत की परीक्षा आयोजित की गई। परीक्षा में पंजीकृत कुल 2.29लााख छात्र-छात्राओं में 73 हजार परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे जबकि एक लाख 56 हजार नौनिहालों ने उपस्थित होकर अपने-अपने विषयों की परीक्षा दी। जिले के 1893 परिषदीय विद्यालयों में एक साथ परीक्षा आयोजित की गई। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार विश्वकर्मा ने जिले के विभिन्न विद्यालयों का दौरा कर चल रहे परीक्षा का निरीक्षण कर प्रधानाध्यापकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...