कटिहार, सितम्बर 28 -- मनिहारी, निस। नगर के कन्या मध्य विद्यालय में शनिवार को कार्यक्रम का आयोजन कर अर्धवार्षिक परीक्षा मे उत्तीर्ण छात्र -छात्राओ को प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार चौरसिया ने पुरस्कृत किया । इस अवसर पर अभिभावक-शिक्षक गोष्ठी भी आयोजित की गई। बच्चो ने एक से बढ़कर एक रंगोली बनाया। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि बीईओ अरविंद कुमार सिन्हा थे । बीईओ ने अर्धवार्षिक परीक्षा मे उत्तीर्ण सभी छात्र छात्राओ के उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रधानाध्यापक ने कहा की बच्चे देश के भविष्य हैं । प्रधानाध्यापक ने कहा कि अर्धवार्षिक परीक्षा मे उत्तीर्ण तथा रंगोली प्रतियोगिता मे बेहतर प्रदर्शन करने वाले लगभग 50 छात्र- छात्राओ को पुरस्कृत कर उनके मनोबल को बढ़ाया गया है । उन्होंने सभी अभिभावको से बच्चो को समय पर स्कूल भेजने की अपील की। मौके पर विद्यालय शिक्षा स...