कौशाम्बी, दिसम्बर 9 -- कड़ा ब्लॉक के कंपोजिट विद्यालय सौरई बुजुर्ग में बुधवार से शुरू हो रही अर्धवार्षिक परीक्षाओं की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। परीक्षा को लेकर छात्रों और शिक्षकों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक अजय साहू ने बताया कि प्राथमिक कक्षाओं के लिए पहले दिन मौखिक परीक्षाएं होंगी, जबकि उच्च प्राथमिक कक्षाओं में लिखित परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने पुष्टि की कि विद्यालय स्तर पर अर्धवार्षिक परीक्षा की सभी तैयारियां पूर्ण हैं। छात्रों को परीक्षा की समय सारिणी संबंधित सभी जानकारी उपलब्ध करा दी गई है। इसके साथ ही अभिभावकों को भी परीक्षा के संबंध में सूचित किया गया है। प्रधानाध्यापक ने बताया कि बच्चे परीक्षा को लेकर बहुत उत्साहित हैं और शिक्षकों द्वारा सभी विषयों का लगातार अभ्यास कराया गया है। परी...