लखीमपुरखीरी, नवम्बर 7 -- शहर के भगवानदीन आर्य कन्या इंटर कॉलेज में गुरुवार को अर्धवार्षिक परीक्षा की कॉपियां दिखाने का कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम का आयोजन सुबह 9:45 बजे से दोपहर 1 बजे तक किया गया जिसमें छात्राएं और अभिभावक बड़ी संख्या में पहुंचे। छात्राएं अपनी कॉपियों में नंबर देखने के लिए बहुत उत्साहित दिखी। अभिभावकों ने भी शिक्षिकाओं से बच्चों की पढ़ाई को लेकर बात की। विद्यालय की प्रधानाचार्य ज्योति तिवारी ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि जिन छात्राओं के अंक कम आए हैं, उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है। मेहनत और लगन से वे आगे की परीक्षाओं में बेहतर परिणाम हासिल कर सकती हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...