हाजीपुर, मार्च 2 -- महनार। सं.सू. थाना पुलिस थाना क्षेत्र में शराब कारोबारियों पर लगातार कहर बरपा रही है। रविवार को महनार थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर प्रखंड एवं नगर परिषद क्षेत्र में अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर लगभग 2700 लीटर अर्धनिर्मित देशी शराब जावा को विनिष्ट एवं 03 भट्ठीयों को ध्वस्त किया गया। प्राप्त जानकारी लेने के लिए प्रखण्ड क्षेत्र के महमदपुर पंचायत के जलालपुर में, नगर परिषद क्षेत्र के देशराजपुर गांव में तथा फतेहपुर कमाली के दियारा इलाके में संचालित देसी शराब की भठ्ठियों को ध्वस्त किया है। जबकि देशराजपुर से भठ्ठी संचालित करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति देशराज का प्रमोद चौधरी पिता रामचंद्र चौधरी 2 लीटर देसी शराब दो लीटर वाली थम्सअप की बोतल में भड़ा हुआ के साथ गिरफ्तार किया गया और इशाक...