सिद्धार्थ, मार्च 15 -- खेसरहा, हिन्दुस्तान संवाद। खेसरहा थाना क्षेत्र के बजरंग चौराहे पर शनिवार देर शाम एक अर्धनिर्मित पुराने जर्जर मकान के पास खेल रहे तीन बच्चों पर छज्जा गिर जाने से दो बच्चों की मौत हो गई जबकि एक घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भेज दिया गया। शवों का पंचनामा कर परिजनों को सौंप दिया गया है। खेसरहा थाने के पास स्थित बजरंज चौराहे पर पर सदरे आलम का पुराना मकान है। मकान की दीवार ही खड़ी है छत नहीं लगी है। नीचे की ओर एक छज्जा लगा हुआ है जो जर्जर था। उसी मकान के पास तीन बच्चे आयुष राज (12) पुत्र विनय कुमार, साहिल (13) पुत्र राजू और पीयूष (10) पुत्र वीरेन्द्र क्रिकेट खेल रहे थे। गेंद छज्जे पर चली गई। तीनों में से एक गेंद उतारने के लिए छज्जे पर चढ़ गया अचानक छज्जा गिर गया। लोगों ने छज्जा गिरने की आवाज सुनी तो दौड़ कर...