कोडरमा, दिसम्बर 2 -- सतगावां। सतगावां थाना क्षेत्र के नासरगंज में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 93 लंबे समय से अर्धनिर्मित और जर्जर स्थिति में पड़ा है, जिसे लेकर ग्रामीणों में नाराजगी है। इस आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण 2009 में शुरू हुआ था, लेकिन 15 वर्षों से यह अधूरा पड़ा हुआ है और अब यह खंडहर जैसी स्थिति में आ गया है। वर्तमान में आंगनबाड़ी केंद्र घर में ही संचालित किया जा रहा है, जबकि इसमें कुल 32 बच्चे नामांकित हैं। ग्रामीणों ने बार-बार इस केंद्र के निर्माण की मांग की है। मांग करने वालों में जितेंद्र मंडल, अनीता देवी, चिंता देवी, माला देवी, सुरेंद्र मंडल, दिलीप कुमार, सरवन कुमार सहित अन्य लोग शामिल हैं। ग्रामीणों ने जिला और प्रखंड प्रशासन से इस केंद्र के निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा करने की मांग की है, ताकि बच्चों को सुरक्षित और व्यवस्थ...