मेरठ, जून 17 -- उत्तराखंड में सड़क पर उत्पात मचाने और बाइक राइडर युवती से अर्धनग्न होकर अश्लील हरकतें करने वाले तीन आरोपियों को मेरठ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मनचलों की अच्छे से मरम्मत कर दी। इसके बाद आरोपी लंगडाते हुए कान पकड़कर चलते हुए थाने में दिखे। आरोपी कान पकड़कर कहते रहे कि सभी महिलाएं हमारी माता और बहनें हैं। अब हम किसी से छेड़छाड़ नहीं करेंगे। उत्तराखंड में हरिद्वार की एक वीडियो 15 जून की रात वायरल हो गई थी। उत्तराखंड की एक बाइक राइडर युवती अपनी बाइक और सपोर्ट टीम के साथ रात को बाइक से हाईवे पर जा रही थी। इस दौरान मेरठ नंबर की इको यूपी-15ईएच-2344 में सवार युवकों ने अर्धनग्न होकर बाइक चला रही युवती को देख अश्लील इशारे किए। बाइक राइडर युवती ने यह सारी घटना कैमरे में रिकॉर्ड की और आरोपियों की कार की नंबर प्लेट का एक फो...