चित्रकूट, नवम्बर 5 -- अर्धनग्न हालत में अधेड़ किसान का शव झोपड़ी में मिला, हत्या का आरोप मारकुंडी थाना क्षेत्र के अमचुर नेरुआ गांव में हुई घटना गांव के बाहर तालाब किनारे झोपड़ी में मृत अवस्था में मिला शाम को कर्वी से पहुंचा था झोपड़ी, पत्नी को भेज दिया था घर सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की बारीकी से शुरु की छानबीन 05 सीएचआई-09: पोस्टमार्टम हाउस में मौजूद मृतक के परिजन। 05 सीएचआई-10: मृतक श्यामलाल शास्त्री। (फाइल फोटो) मानिकपुर, संवाददाता। मारकुंडी थाना क्षेत्र के अमचुर नेरुआ गांव के मजरा नेरूआ में गांव के बाहर झोपड़ी के बीच अधेड़ किसान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसका शव झोपड़ी के अंदर अर्धनग्न हालत में पड़ा मिला। घर से पहुंची पत्नी ने शव देखने के बाद परिजनों को जानकारी दी। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया। ...