हरिद्वार, अप्रैल 26 -- हरिद्वार में प्रशासन ने 2027 अर्ध कुंभ मेले की तैयारियां शुरू कर दी है। कुंभ मेले से पहले हरिद्वार में 5.5 किलोमीटर दूरी के नए घाटों का निर्माण कराया जाएगा और टूटी हुई सड़कों की मरम्मत भी कराई जाएगी। उत्तराखंड के स्वास्थ्य एवं सिंचाई सचिव डॉ. आर राजेश कुमार ने हरिद्वार पहुंचकर 2027 अर्धकुंभ मेले की तैयारियों का जायजा लिया। हरिद्वार स्थित राज्य अतिथि गृह में उन्होंने मेले की तैयारियों की प्रजेंटेशन देखी। इसके बाद सिंचाई विभाग के कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ.सुनिता टम्टा, हरिद्वार के जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आरके सिंह एवं सिंचाई और अन्य कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। आर. राजेश कुमार ने चमगादड़ टापू, भीमगोडा, पंतद्वीप मैदान, ऋषिकुल, चीला और बहादराबाद क्...