रिषिकेष, नवम्बर 29 -- श्री देवभूमि लोक संस्कृति विरासतिय शोभायात्रा समिति ने शनिवार को बैठक की, जिसमें निर्णय लिया गया कि समिति का एक दल आगामी अर्द्धकुंभ में उत्तराखंड की देव डोलियों के स्नान के आयोजन के लिए सीएम तथा पर्यटन मंत्री से मुलाकात कर विचार-विमर्श किया जाएगा। शनिवार को ढालवाला स्थित देवभूमि लोक संस्कृति विरासतिय शोभायात्रा समिति के मुख्यालय में बैठक आयोजित हुई। समिति के प्रवक्ता डॉ. धीरेंद्र रांगड़ ने कहा कि समिति द्वारा ग्राम, ब्लॉक, तथा जिला स्तर पर सदस्यता अभियान चलाकर युवाओं तथा महिलाओं को अधिक से अधिक संख्या में जोड़कर संस्था का विस्तार किया जाएगा। सभी जिले के मठ मंदिरों के पशुवाओं, पुजारी से संपर्क कर अर्द्धकुंभ में देव डोलियों के स्नान के महात्म्य को बताते हुए देवडोलियों, निशान आदि के स्नान के लिए आमंत्रित किया जाएगा। कहा...