लखीसराय, जुलाई 28 -- सूर्यगढ़ा, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के टोरलपुर ग्राम पंचायत के निस्ता गांव की नाबालिग साक्षी प्रिया ने गत रविवार की रात में आत्महत्या कर ली। उसने घर से बाहर अपने दालान सह बथान पर गले में रस्सी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह ग्रामीण श्रीलाल यादव की पुत्री थी। अर्द्ध-विक्षिप्त बताई गई तथा बगल के टोरलपुर गांव स्थित उत्क्रमित हाई स्कूल में दशमी कक्षा की छात्रा थी। थानाध्यक्ष भगवान राम ने पुष्टि करते हुए बताया कि शव को सोमवार को पूर्वाह्न में बरामद करके पोस्टमार्टम के लिए लखीसराय सदर हास्पीटल भेज दिया गया है। गत रविवार को उसके गांव की सहेलियां देवघर में शिवलिंग के जलाभिषेक के लिए जा रही थीं।वह भी देवघर जाना चाहती थी, लेकिन परिवार के सदस्यों ने मना कर दिया।नाबालिग भी सहेलियों के साथ चलने की जिद कर रही थी।सुबह में घर के सदस्यो...