जहानाबाद, नवम्बर 6 -- जहानाबाद, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। विधानसभा चुनाव को शांति व निष्पक्षता के साथ संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन तत्पर है। गुरुवार को डीएम अलंकृता पाण्डेय एवं एसपी विनीत कुमार ने घोसी विधानसभा क्षेत्र स्थित उच्च विद्यालय हुलासगंज में सीएपीएफ के अर्द्ध सैनिक बल के आवासन केन्द्र, न्यूनतम आधारभूत सुविधा तथा संवेदनशील मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर वहां का जमीनी जायजा लिया। निरीक्षण के बाद डीएम ने निर्देश दिया कि अर्द्ध सैनिक बलों के आवासन के लिए संबंधित जिम्मेदार अधिकारी समुचित व्यवस्था यथाशीघ्र सुनिश्चित करें। बाद में उच्च विद्यालय हुलासगंज तथा प्राथमिक विद्यालय, उत्तीमपुर में भी न्यूनतम आधार भूत सुविधा का जायजा लिया। निरीक्षण में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बूथों पर से वेबकास्टिंग के लिए बिजली कनेक्शन एवं इंटरनेट की सुविधा ...