जहानाबाद, सितम्बर 28 -- कुर्था, एकसंवाददाता। प्रखंड विकास पदाधिकारी निशा कुमारी के निर्देशानुसार रविवार की छुट्टी के दिन भी स्वच्छता कर्मियों द्वारा विधानसभा चुनावों के दौरान केंद्रीय बलों के रहने के स्थानों की साफ-सफाई की गई। रविवार को प्रखंड स्वच्छता समन्यवक सुनील कुमार के देखरेख में आरसीएस कॉलेज कुर्था में स्वच्छता कर्मियों ने साफ सफाई अभियान चलाया। इस मौके पर प्रखंड स्वच्छता समन्यवक सुनील कुमार ने बताया कि यह एक सामान्य प्रक्रिया है जिसमें चुनाव ड्यूटी के लिए तैनात सुरक्षाबलों को स्वच्छ वातावरण प्रदान करने पर ध्यान केंद्रित किया जाता है। स्वच्छता ही सेवा जैसे अभियानों के तहत विभिन्न सरकारी संस्थानों द्वारा स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इनमें सरकारी भवनों, दफ्तरों और सार्वजनिक स्थानों की साफ-सफाई शामिल होती है, जहां चुनाव ड्य...