आजमगढ़, सितम्बर 16 -- बरदह, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के भीरा गांव में सोमवार की रात सड़क पर रात में जा रहे अर्द्ध विक्षिप्त को ग्रामीणो ने चोर समझ कर जम कर पीटाई कर दी। मारपीट कर उसे लहूलुहान कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की। युवक के पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बरहद थाना क्षेत्र के भीरा गांव में हाइवे सड़क मार्ग पर रामा प्रजापति के घर के सामने सोमवार की रात करीब 12 बजे 30 वर्षीय अर्ध विक्षिप्त युवक पैदल जा रहा था। अर्धविक्षिप्त को चोर समझ कर ग्रामीणों ने लाठी डंडे से पीट कर घायल कर स्थानीय पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को पकड़ कर थाने ले गए। बरदह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज कराया। पूछ ताश में पता चला कि उक्त युवक मंद बुद्धि का जयराम सिंह पुत्र रामसबद ग्राम शाहखजूरा थाना रानीकीस...