गंगापार, दिसम्बर 11 -- मेजा, हिन्दुस्तान संवाद। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत अर्द्धवार्षिक परीक्षा के दूसरे दिन गुरुवार को क्षेत्र के विभिन्न परिषदीय विद्यालयों में गणित, हिंदी व विज्ञान की परीक्षाएं आयोजित की गई। इस परीक्षा में स्कूली छात्रों ने बढ़चढ़ हिस्सा लिया। कक्षा एक की मौखिक परीक्षा जबकि 2 व 3 तक के बच्चों की गणित जबकि कक्षा 4, 5 व 6 की हिंदी परीक्षा हुई। कक्षा सात व आठ के बच्चों की विज्ञान की परीक्षा आयोजित की गई। दूसरी पाली की परीक्षा में कक्षा तीन से कक्षा आठ तक के बच्चों की संस्कृति व उर्दू की परीक्षा संपन्न हो गई। प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष मनीष तिवारी ने बताया कि विकास खंड मेजा के 149 परिषदीय विद्यालयों में कुल 9067 बालक व 9033 बालिकाएं नामांकित हैं, इनमें 7201 बालक व 7869 बालिकाओं ने प्रथम दिन अर्द्धवार्षिक परीक्षा म...