मोतिहारी, दिसम्बर 19 -- हरसिद्धि,निसं। हरसिद्धि बाजार में चंपारण कोल्ड स्टोरेज के पीछे एक अर्द्ध निर्मित घर का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने हजारों की संपत्ति चोरी कर ली। गृह स्वामी डॉ अनिल कुमार ने एक लिखित आवेदन थाना में देकर बताया है कि वे चंपारण कोल्ड स्टोरेज के पीछे अनिल कुमार के घर के पास अपना घर बना रहे हैं। उसमें एक रूम में मोटर, पाइप, प्लंबर का सामान मिस्त्री का ग्राइंडर आदि हजारों की संपत्ति रखे थे।उसको अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर चुरा लिया।काम करवाने के लिए जब वे आए तो देखा कि गेट का ताला टूटा हुआ है।उसके बाद उन्होंने आसपास के लोगों को सूचना दी और 112 को बुलाकर घटना की जांच करवाई। इस संबंध में अनिल कुमार ने बताया कि वे दूसरी जगह रूम भाड़े पर लेकर रहते हैं। अपनी जमीन खरीद कर घर बनवा रहे हैं। थाना अध्यक्ष सर्वेंद्र कुमार सिन्हा ने ...