देवरिया, फरवरी 28 -- सलेमपुर, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय उपनगर के एक कमरे में बंधक बनाकर अर्द्ध नग्न कर युवक की बेल्ट से हुई पिटाई के मामले में कोतवाली पुलिस ने चार लोगों के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया। साथ ही एक आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने चालान कर दिया। जबकि फरार अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है। गोरखपुर जनपद के रहने वाले एक युवक की बेरहमी से कमरे में बंद कर अर्द्ध नग्न कर पिटाई की गई। बेल्ट से पिटाई करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कोतवाली पुलिस ने संज्ञान ले लिया और इस मामले में पीड़ित युवक की तहरीर पर रोहित श्रीवास्तव, प्रियांशु सिंह समेत चार लोगों के विरुद्ध केस दर्ज किया है। साथ ही रोहित श्रीवास्तव निवासी हरैया लाला सलेमपुर को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। कोतवाल टीजे सिंह ने बताया कि इस मामले में...