हरिद्वार, सितम्बर 16 -- हरिद्वार, संवाददाता। लघु व्यापारियों ने अर्द्धकुंभ मेला की विकास योजनाओं में अलग से वेंडिंग जोन के रूप में व्यवस्थित व स्थापित किए जाने को लेकर प्रदर्शन किया। लघु व्यापारियों ने लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा के नेतृत्व में तुलसी चौक से जुलूस के रूप में प्रदर्शन कर मायापुर मेलाधिकारी के कैंप कार्यालय पर सभा की। कहा आगामी अर्द्धकुंभ मेला की विकास योजनाओं में लघु व्यापारियों को समस्त मेला क्षेत्र में अलग से वेंडिंग जोन के रूप में व्यवस्थित व स्थापित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा स्मार्ट सिटी विस्तृत परियोजना में शामिल किए जाने को लेकर समस्त मेला क्षेत्र के लघु व्यापारियों का नए सिरे से सर्वे कर स्वरोजगार के अवसर दिए जाएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...