बेगुसराय, अक्टूबर 12 -- बखरी, निज संवाददाता। विधानसभा चुनाव को लेकर बखरी पहुंचे अर्द्धसैनिक बल के जवानों की स्वास्थ्य जांच की गई। बताया गया कि प्रखंड के उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय घाघरा एवं चकहमीद में दो बटालियन अर्द्धसैनिक बल की टुकड़ियां ठहरी हुई हैं। प्रत्येक विद्यालय में लगभग 120 जवान मौजूद हैं, जिनमें से कई ने स्वास्थ्य ठीक न होने की शिकायत की थी। जिला प्रशासन के निर्देश पर चिकित्सकों की मोबाइल टीम प्रत्येक कैंप में पहुंच रही है। मोबाइल टीम के सदस्य डॉ. राजेश कुमार ने कर्मियों की स्वास्थ्य जांच की और उन्हें ओआरएस एवं आवश्यक दवाइयां वितरित कीं। स्वास्थ्य प्रबंधक सुरेंद्र कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि चुनाव ड्यूटी पर आए कुछ केंद्रीय जवान बुखार और सर्दी से ग्रसित हैं। इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मोबाइल टीम बनाकर जांच की ...