रुद्रपुर, अगस्त 6 -- खटीमा। पूर्व सैनिकों एवं सैनिकों की वीरांगनाओं के पुत्रों के लिए अर्द्धसैनिक बल और पुलिस में भर्ती के लिए शिविर का आयोजन किया जा रहा है। पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष गंभीर सिंह धामी ने बताया कि भर्ती पूर्व का यह तीसरा प्रशिक्षण 25 अगस्त से चलेगा। शिविर का आयोजन 25 अगस्त से 19 अक्तूबर तक अल्मोड़ा के हवालबाग में होगा। इसके लिए 20 अगस्त तक जिला सैनिक कल्याण कार्यालय ऊधमसिंह नगर में आवेदन कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...