हाजीपुर, अक्टूबर 20 -- हाजीपुर । निज संवाददाता जिला प्रशासन ने स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराने के लिए रविवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह -जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह और पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा के नेतृत्व में राघोपुर प्रखंड क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला। इस दौरान इस विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों की सड़कों पर पुलिस बलों ने फ्लैग मार्च निकाला। फ्लैग मार्च का मुख्य उद्देश्य मतदाताओं में सुरक्षा और विश्वास का माहौल बनाना था, ताकि वे बिना किसी भय या दबाव के मतदान केंद्रों तक पहुंच सकें। जिला पदाधिकारी वैशाली ने जनता से अपील की है कि वे लोकतंत्र के इस महापर्व में निर्भीक होकर मतदान करें। मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग आवश्य करें। मतदाताओ को आश्वस्त किया गया कि मतदान केंद्र पर सभी प्रकार के सुविधाएं उपलब्ध ...