सीवान, अक्टूबर 10 -- बड़हरिया, एक संवाददाता। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। सीमावर्ती इलाकों में अर्द्धसैनिक बलों और स्थानीय पुलिस ने गुरुवार को सघन वाहन जांच अभियान चलाया। बड़हरिया-बरौली मुख्यमार्ग के तेतहली बाजार चौक, बड़हरिया-मीरगंज रोड के लकड़ी दरगाह चौक और बड़हरिया-गोपालगंज रोड के माधोपुर के समीप जांच अभियान चलाया गया। जांच के दौरान पुलिस और अर्धसैनिक बलों ने छोटी-बड़ी गाड़ियों, चारपहिया वाहनों और बाइक की डिक्की की गहन तलाशी ली। चुनाव के मद्देनज़र सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के उद्देश्य से जिला सीमा पर गोपालगंज जिले की ओर जाने वाली सभी वाहनों की निगरानी बढ़ा दी गई है। थाना अध्यक्ष छोटन कुमार ने बताया कि जांच के दौरान संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों पर विशेष नजर रखी जा रही है। सहायक निर्वाची पदाधिकारी ...