अररिया, अक्टूबर 10 -- भरगामा, एक संवाददाता विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भयमुक्त माहौल में संपन्न कराने के उद्देश्य से गुरुवार को भरगामा पुलिस ने अर्धसैनिक बलों के साथ फ्लैग मार्च निकाला। थानाध्यक्ष राजेश कुमार के नेतृत्व में यह मार्च सुकेला मोड से शुरू होकर खजुरी बाजार, चरैयाहाट होते हुए बीरनगर तक निकाला गया। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा कि विधानसभा चुनाव को लेकर पूरे प्रखंड क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता लागू है, जिसका सख्ती से पालन अनिवार्य है। उन्होंने चेतावनी दी कि चुनाव में गड़बड़ी फैलाने या शांति भंग करने वाले तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। फ्लैग मार्च के माध्यम से प्रशासन ने यह स्पष्ट संदेश दिया कि चुनाव के दौरान लॉ एंड ऑर्डर में किसी भी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस दौरान एसआई सोनू कुमार, एसआई रौशन कुमार, एस...