गोपालगंज, अक्टूबर 9 -- -अर्द्धसैनिक बलों और पुलिस जवानों के ठहराव के लिए आठ जगहों पर व्यवस्था -शुद्ध पेयजल, बेड, शौचालय, स्नानघर के साथ भोजन की भी है यहां व्यवस्था फुलवरिया,एक संवाददाता फुलवरिया क्षेत्र के आठ आवासन स्थलों पर अर्द्धसैनिक बलों और पुलिस जवानों के ठहराव के लिए मूलभूत सुविधाओं का पुख्ता इंतजाम किया जाएगा। संबंधित विभाग के अधिकारियों और कर्मियों को शुद्ध पेयजल, बिजली, पंखा, आवागमन के लिए सड़क, भवन में बेड, शौचालय, स्नानघर, रसोईघर की सफाई, जवानों के लिए भोजन और भवन का रंग-रोगन जैसी व्यवस्थाओं के निर्देश पहले ही दिए जा चुके हैं। सहायक निर्वाची पदाधिकारी बीडीओ पूजा कुमारी ने बताया कि चयनित आवासन स्थल में राबड़ी देवी बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सेलार कला, उत्क्रमित मध्य विद्यालय मुरार बतरहां, उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोयलादेवा, ...