सीवान, सितम्बर 3 -- भगवानपुर हाट, एक संवाददाता। बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तीव्र गति से तैयारियां चल रही हैं। बीडीओ कुमार विशाल ने बताया कि चुनाव के दौरान अर्द्धसैनिक बलों के ठहराव के लिए प्रखंड क्षेत्र के पांच स्कूलों का चयन कर प्रस्ताव भेजा गया है। उन्होंने बताया कि अर्द्धसैनिक बलों के ठहराव/आवासन(सीएपीएफ) के लिए प्रखंड मुख्यालय के एस एस हाई स्कूल सह इंटर कॉलेज भगवानपुर, इन्द्र सिंह हाई स्कूल सह इंटर कॉलेज हिलसड़, हाई स्कूल सह इंटर कॉलेज माघर, हाई स्कूल सह इंटर कॉलेज महमदा तथा मिडिल स्कूल पंडित के रामपुर का चयन कर जिला मुख्यालय को प्रस्ताव भेजा गया है। इन चिन्हित किए गए स्कूलों में अर्द्धसैनिक बलों के ठहराव/आवासन(सीएपीएफ) के लिए मंगलवार को बीडीओ कुमार विशाल, सीओ धीरज कुमार पांडेय व बीईओ सह बीसीओ राकेश कुम...