बगहा, नवम्बर 18 -- योगापट्टी,एक संवाददाता। योगापट्टी प्रखंड के राजकीय उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय चमैनिया में अर्द्धसैनिक बलों की ठहराव के कारण विद्यालय में शैक्षिण कार्य प्रभावित है।चुनाव को लेकर बड़ी संख्या में अर्धसैनिक बल आए थे। उन लोगों को ठहरने के लिए स्कूलों में व्यवस्था की गयी थी। अर्द्धसैनिक बलों के ठहरने के लिए योगापट्टी प्रखंड के कई विद्यालयों में डिस्पैच सेंटर बनाया गया था। इसके चलते इन विद्यालयों में दो हफ्ताह से शिक्षण कार्य बंद हैं। बता दे की राजकीय उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय चमैनिया में 1 से 12 तक लगभग 1610 छात्र-छात्राओं पढ़ाई प्रभावित है।वही विद्यालय में मैट्रिक और इंटर की सेंटप परीक्षा बुधवार से शुरू हो रहा है।सबसे ज्यादा परेशानी मैट्रिक और इंटर की छात्रों को है क्योंकि इन छात्र-छात्राओं की परीक्षा शुरू हो गया ...