लातेहार, जून 22 -- महुआडांड़ प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के परहाटोली जंगल हल्दी टोंगरी से शनिवार को एक युवक का शव एक पेड़ से झूलता हुआ बरामद किया गया। शव पूरी तरह क्षत विक्षत हो गया था और उसमे से र्दुगंध निकल रहा था। शनिवार की सुबह ग्रामीण खुखड़ी (मशरूम) निकालने जंगल गये थे, तभी उन्होने एक सखुआ के पेड़ पर एक शव लटका देखा गया। शव की पहचान परहाटोली ग्राम के देवानंद नगेसिया (27) पिता स्व़ बीरेंद्र नगेसिया के रूप की गई हैं। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, लातेहार भेजा। बताया गया कि वह अर्द्धविक्षिप्त था। इस संबंध में मृतक के पत्नी सुषमा देवी ने बताया कि उसका पति देवानंद नगेसिया पिछले आठ दिनों से लापता था। उसका एक एक पांच साल का बेटा है। ग्रामीण बताते हैं कि अंधविश्वास में परिव...