मिर्जापुर, अगस्त 31 -- चेतगंज। चील्ह थाना क्षेत्र के एक गांव में अर्द्ध विक्षिप्त दलित युवती से दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता के भाई की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। एक गांव में 25 वर्षीय अर्द्ध विक्षिप्त युवती घूमते-घूमते सीवान में पहुंच गई। मौका पाकर गांव का ही एक व्यक्ति युवती को एक पुराने मकान में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। युवती को भोजन के लिए उसका भाई खोजबीन करते हुए मौके पर पहुंच गया। भाई ने आरोपी को पकड़ लिया। पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस को आरोपी को सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने पीड़िता के भाई की तहरीर पर आरोपी के विरुद्ध दुष्कर्म सहित एससी एसटी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। थानाध्यक्ष विजय शंकर सिंह ने बताया कि एक अर्ध विक्षिप्त युवती से दुष्कर्म का मामला आया है। तहरीर पर आरोपी के विरु...