गिरडीह, मई 28 -- बगोदर, प्रतिनिधि। हर अच्छे काम करनेवालों को कहीं न कहीं सम्मान और इनाम मिलता है। दोंदलो के सरयू साव ने भी जब अच्छा काम किया तब उसे सम्मान मिला है। एसडीएम संतोष कुमार गुप्ता ने शॉल एवं प्रशस्ति पत्र देकर उसे सम्मानित किया है। सम्मान पाकर वह काफी खुश नजर आ रहा था। दरअसल, सरयू साव ने मानवता का परिचय देते हुए यूपी के एक अर्द्धविक्षिप्त युवक को साढ़े सात साल तक अपने बच्चों की तरह परवरिश किया। अनजान और अर्द्धविक्षिप्त होने के बावजूद उसने उसकी परवरिश में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। उसकी अनुपस्थिति में उसकी पत्नी के द्वारा भी अर्द्धविक्षिप्त युवक की परवरिश की गई थी। साढ़े सात साल बाद संयोग ऐसा आया कि अर्द्धविक्षिप्त युवक के परिजनों का पता चल गया। चार दिन पूर्व उसके परिजन बगोदर पहुंचे थे और मुखिया तुलसी महतो की उपस्थिति में सरयू साव ने...