मोतिहारी, सितम्बर 11 -- मोतिहारी । जिले के सभी सरकारी एवं सरकारी सहायता प्राप्त प्रारंभिक विद्यालयों में संचालित अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन-2025 की तिथि में संशोधन किया गया है। कक्षा सात व आठ में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के सामाजिक विज्ञान एवं कक्षा सात के गणित विषय की अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन-2025 के आयोजन तिथि में संशोधन किया गया है। समग्र शिक्षा के डीपीओ प्रह्लाद प्रसाद गुप्ता ने बताया कि बिहार शिक्षा परियोजना परिषद, पटना के राज्य परियोजना निदेशक ने इसको लेकर निर्देश जारी किया है। समग्र शिक्षा के अंतर्गत शैक्षिक वर्ष 2025-26 में जिले के सभी प्रारंभिक विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा आठ के सभी छात्र-छात्राओं का अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन परीक्षा का एसओपी उपलब्ध कराया गया था। अपरिहार्य कारणवश कक्षा सात एवं आठ के सामाजिक विज्ञान एवं कक्षा सात के गणि...