धनबाद, सितम्बर 19 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता जिले के सरकारी स्कूलों में पहली से आठवीं कक्षा तक के छात्र-छात्राओं की अर्द्धवार्षिक (एसए वन) परीक्षा अक्तूबर में प्रस्तावित है। इसके पहले डीएसई आयुष कुमार की एक पहल पर पूर्वाभ्यास परीक्षा ली जाएगी। झारखंड शिक्षा परियोजना धनबाद ने 23 से 25 सितंबर तक पूर्वाभ्यास परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है। बताते चलें कि धनबाद में 1727 प्रारंभिक विद्यालय संचालित हैं। डीएसई सह अपर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी आयुष कुमार ने बताया कि अक्तूबर में एसए वन की परीक्षा प्रस्तावित है। वहीं सितंबर में मासिक रेल परीक्षा भी नहीं है। एसए वन में राज्यस्तर पर धनबाद का प्रदर्शन बेहतर हो। इस कारण पूर्वाभ्यास परीक्षा ली जा रही है। पूर्वाभ्यास परीक्षा से संबंधित आदेश जारी कर दिया है। कक्षावार परीक्षा कार्यक्रम भी जारी कर दिया ग...