छपरा, सितम्बर 10 -- प्रारंभिक स्कूलों में दो पालियों में ली गयी वर्ग तीन से आठ तक की परीक्षा आसान सवालों की वजह से दो घण्टे की परीक्षा को डेढ़ घण्टे में ही बच्चों ने निपटाया छपरा, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। सारण जिले के 2700 से अधिक प्रारंभिक विद्यालयों में वर्ग 3 से 8 के बच्चों का अर्द्धवार्षिक परीक्षा बुधवार से शुरू हो गयी।नयी व्यवस्था के अंतर्गत एचएम व एक सहायक को छोड़कर शेष शिक्षको को दूसरे विद्यालय में वीक्षण कार्य के लिए प्रतिनियुक्त किया गया है। पहले दिन सामाजिक विज्ञान और विज्ञान विषय की परीक्षा ली गयी। आदर्श मध्य विद्यालय रतनपुरा में परीक्षा के लिए बगल के शिक्षकों को वीक्षण कार्य में प्रतिनियुक्त किया गया है। प्रधानाध्यापक सुरेंद्र कुमार सिंह, एकमा प्रखंड के कन्या मध्य विद्यालय के एचएम व्यास सिंह व सहायक अरुणा देवी और कमलेश कुमार समेत अ...