पूर्णिया, सितम्बर 11 -- हरदा, एक संवाददाता।मदन आदर्श मध्य विद्यालय हरदा में अर्द्धवार्षिक परीक्षा बड़े अनुशासन और कदाचार मुक्त वातावरण में आयोजित की जा रही है। प्रधानाध्यापक राज किशोर यादव ने बताया कि इस परीक्षा में नए सिलेबस के अनुसार कक्षा एक से आठ तक के छात्र-छात्राओं का मूल्यांकन किया जा रहा है। परीक्षा की निगरानी और सहयोग के लिए शिक्षक प्रमोद कुमार साह को सहयोगी तथा दूसरे विद्यालय के एक शिक्षक को वीक्षक के रूप में नियुक्त किया गया है। प्रधानाध्यापक ने बताया कि सरकार की नई शिक्षा नीति के तहत परीक्षा प्रक्रिया को पूरी तरह पारदर्शी, शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रूप से आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने सभी शिक्षकों, छात्रों और अभिभावकों से सहयोग की अपील की ताकि यह परीक्षा सुचारू रूप से सम्पन्न हो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...